रविवार को तिसरी पुलिस ने 2 किलो 400 ग्राम गाँजा के साथ दो लोग गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANSunday, March 31, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तिसरी थाना अन्तर्गत तिसरी पंचायत के तिसरी गाँव के कलवा नदी के समीप धनेश्वर साव अवैध गाँजा का व्यापार करने हेतू अपने घर में भारी मात्रा में अवैध गाँजा रखा हैं। और उस अवैध गाँजा को कहीं बिक्री करने के फिराक में हैं। उक्त सूचना का सनहा सं0- 07/24 दिनांक 31.03.2024 दर्ज किया तथा उक्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थाना प्रभारी तिसरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के साथ छापामारी करते हुए धनेश्वर साव पिता जयराम साव तिसरी के घर में 2 किलो 400 ग्राम गाँजा एवं गाँजा बिक्री कर लाभ प्राप्त 2,31,530/- (दो लाख इकतीस हजार पाँच सौ तीस रुपये) बरामद किया गया। इस संबंध में विधिवत जप्ती सूची बनाकर धनेश्वर साव उम्र 36 वर्ष पिता जयराम साव एवं रविन्द्र कुमार उम्र 20 वर्ष पिता धनेश्वर साव दोनों को गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध तिसरी थाना मैं केस दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया।