दो अलग अलग मोटरसाइकिल से लगभग 6 लाख 45 हजार लाख रुपये बरामद।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 02, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि सरिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सरिया थाना क्षेत्र के सरिया राजधनवार मुख्य रोड़ स्थित शिव मंदिर के सामने पुलिस ने झरी मंडल के मोटरसाईकिल के डिक्की से 4,45,000 (चार लाख पैतालिस हजार) रुपया बरामद किया है।जबकि दूसरी ओर सरिया पुलिस ने सरिया गुरुद्वारा के सामने से अर्जुन मोदी के मोटरसाईकिल के डिक्की से 2,00,000 (दो लाख) रुपया एफएसटी के टीम द्वारा विधिवत कागजी करवाई के बाद रुपये को जप्त किया गया। फिलहाल सरिया पुलिस मामले की जाँच कर रही है।