दो दिनों के अंदर वाहन चेकिंग के दौरान गिरिडीह पुलिस ने लगभग 10 लाख 78हजार रुपये किए बरामद।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 02, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों ने चेकिंग अभियान चला कर दो दिनों के अंदर लगभग 10 लाख 78 हजार रुपये बरामद किए गए।अनुमान यह लगाया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इन रूपों को खर्च किया जा सकता था।लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 1लाख 75 हजार रुपये को जब्त किया गया।वही बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दो अलग अलग पिकअप वैन से लगभग 2 लाख 58 हजार रुपये को जब्त किया गया।जबकि सरिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो अलग अलग मोटरसाइकिल से 6 लाख 45 हजार रुपये को बरामद कर जब्त किया गया। इन सभी मामले की पुष्टि गिरिडीह एसपी के द्वारा किया गया।साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।