पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गाँवो में शनिवार की देर रात आए आंधी तूफान व भारी बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। एक और जहां मंडरो के दूधनिया गाँव में आँधी तूफान से कई पेड़ गिर गए हैं जिस कारण बिजली का कई जगह तार टूट गया है।साथ ही कई जगहों पर पेड़ घर मे गिर जाने से लोगो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रखंड के पालगंज, कुम्हरलालो,बिशनपुर, खुखरा,नावाडीह के साथ-साथ कई अन्य गाँवो में भयावह आंधी तूफान के साथ साथ बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।