गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार बादल पत्रलेख जी ने झंडा मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। इसके अलावा 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख जी ने झंडा मैदान में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। साथ ही परेड में शामिल सभी जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान माननीय मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र एवं छात्राओं/लोगों को प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा जिले के विकास योजनाओं की जानकारी दी।झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 14 विभागों के द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान झांकी प्रस्तुति में समाज कल्याण विभाग को प्रथम स्थान, सूचना व जनसंपर्क को द्वितीय तथा कृषि विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, मंत्री ने सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा परेड में शामिल एसएसबी बटालियन 36 को प्रथम, सीआरपीएफ बटालियन को द्वितीय तथा कारमेल स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, मंत्री के द्वारा परेड में शामिल सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंत्री ने मंच से स्वयं सहायता समूह की 07 महिलाओं को मिनी ट्रेक्टर भेंट किया। 49वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 में गिरिडीह जिला के 3 सदस्य छात्र टीम द्वारा प्रस्तुत (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता) प्रदर्श को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीनों प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री ने मंच से प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 74वें गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर गिरिडीह के झण्डा मैदान में इस मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण, अधिकारीगण, मीडिया बंधु एवं झण्डोत्तोलन हेतु उपस्थित गिरिडीह जिले के तमाम नागरिकों को जोहार एवं अभिनंदन। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है इस पर्व के शुभअवसर पर आप सभी लोगों को मेरी हार्दिक बधाई।
इस मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार भगत सिंह, शहीद चन्द्रशेखर आजाद जैसे अनेकों महापुरूषों को हृदय से नमन करता हूँ। साथ ही राष्ट्र निर्माण के सपने को साकार करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले झारखण्ड के सपूत बिरसा मुण्डा, बीर सिद्ध-कान्हु चाँद-भैरव, निलाम्बर- पिताम्बर सहित उन तमाम वीरों को मैं नमन करता हूँ जिन्होंने देश के लिए हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए।गिरिडीह की जिस पावन धरती पर में खड़ा हूँ वह ज्ञान और तपस्या की धरती रही है। जैन तीर्थंकरों के 24 अवतारों में से 20 तीर्थंकरों का संबंध इस धरती से रहा है। इस धरती को सजानें सवारने में समाज के हर वर्ग का योगदान रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक व सभी कार्यालय प्रधान व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।