पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़- चाकुलिया सड़क लखीपुरा जामडोल के बीच बुधवार देर रात को चाकुलिया की ओर से धालभूमगढ़ की ओर जा रहे थे एक बाइक सवार (बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच05डीऐ1813 टीवीएस अपाची) अज्ञात वाहन की चपेट पर आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया। मृतक का पहचान चाकुलिया थाना क्षेत्र के माटियाबांधी पंचायत अंतर्गत बासाडीहा गांव निवासी प्रसाद सिंह 42 के रूप में पहचान किया गया।सूचना मिलने के बाद धालभूमगढ़ पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेलिया। जानकारी होगी मृतक अपने पिता प्रफुल्ल सिंह के एकमात्र पुत्र था।