प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को भाजपाई ने सुना।
SHIKHAR DARPANFriday, January 27, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई कन्या मध्य विद्यालय और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मध्य विद्यालय, मकतपुर गिरिडीह विद्यालय के बच्चों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना।इस चर्चा के सुनने के बाद पूर्व विधायक विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा यह विषय हमारे प्रधानमंत्री ने जो शुरुआत की है ,जिसमे देश के स्कूलों के बच्चों से स्वयं रूबरू होते हैं।जहां पर परीक्षा के समय हमारे बच्चे अत्यधिक तनाव में रहते हैं, उससे हमारे बच्चे कैसे दूर रहे,परीक्षा को बच्चे इस प्रकार से तैयारी करे जैसे वह कोई तीज- त्योहार हो।आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने बच्चों को अपने प्रिय विषय की पहले प्राथमिकता देने को कहा,उसके बाद अपने दूसरे तीसरे पसंद के विषयों को अपने पाठ्यक्रम में स्थान दे।
बच्चों को उन्होंने अपने माँ से प्रेरणा लेने को कहा कि किस तरह माँ अपने कार्यो को घर मे समयानुसार करती है, कभी भी अपने काम को बोझ नही समझती,केवल उसे ससमय पूर्ण कैसे हो उसपर अपना ध्यान केंद्रित रखती है।अंत मे उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पाठ्यक्रम में पसंदीदा विषयो को क्रमानुसार समय दे,परीक्षा आपको बहुत ही आसान सा लगने लगेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिंहा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा नगर उपाध्यक्ष हबलु गुप्ता दीपक शर्मा,बीरेंद्र वर्मा,दीपक स्वर्णकार,प्रकाश दास,दोनों स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक चौधरी, भोले नाथ सिंह,भाजपा के अन्य नेतागण एवम विद्यालय के शिक्षक गण व बच्चे उपष्ठित थे।