पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन का एक बैठक गुरुवार को मेला मैदान सह फुटबॉल मैदान मधुबन में आयोजित की गई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों के अलावे कई प्रमुख लोग उपस्थित थे । यहां यह बता दें की मधुबन पारसनाथ पर्वत मे मकर संक्रांति खिचडी मेला वर्षो से लग रहा है। मेला को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों की लगातार बैठक जारी है।वही बताते चलें कि मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व में मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत पर लगने वाले मेला की तैयारी शुरू हो गई है। मेला मैदान में दुकानें सजने लगी है और कई प्रकार के झूला भी लग के तैयार है। शुरुआती दिनों में यह मेला सिर्फ खिचड़ी पर्व के दिन ही रहता था लेकिन आज के समय में मकर संक्रांति मेला 5 दिनों तक चलता है इसमें स्थाई युवाओं का बड़ा योगदान है। मेले को लेकर जिला प्रशासन के अलावा मधुबन थाना भी अलर्ट है किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से जुटी हुई है।