पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी पंचायत के समीप अतकी पंचायत भवन के प्रागंण मे निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन दीपक फाउंडेशन के द्बारा किया गया।कैम्प का नेतृत्व डां० अशीश दास एण्ड टीम के सदस्यों के द्बारा किया गया।गौरतलब हो की गुरूवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कैम्प लगाया गया जिसमे चिरकी व अतकी पंचायत के करीब बीस गांवो के ग्रामिण उपस्थित होकर स्वास्थ्य का जांच करवाई एवम दवाई लिया।कैम्प के प्रभारी मोनू कुमार ने बताया की कैम्प मे स्त्री रोग,शिशु रोग,हड्डी रोग,जेनरल रोग विशेषज्ञ का विशेष कैम्प लगाया गया।जिसमे मरीजो का खुन,पेशाब, सुगर,बीपी,का जांच के लिए भी क्लिनीक लगाया गया था।तथा जरूरत के अनुसार जांच भी किया गया।बताया गया की कैम्प मे हरलाडीह, छछन्दो, मंगरतिलैया,अतकी,बरीयारपूर,धावाटांड,दलांग चलकरी,मोहनपूर,भारतीचलकरी, जोभी,जयनगर,सहीत भिन्न-भिन्न दर्जनो गांव के लोग उपस्थित होकर अपना-अपना इलाज करवाया।