Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी गए हड़ताल पर।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

अपने मांगों के समर्थन में रेफरल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी (फार्मासिस्ट,एक्सरे टेक्नीशियन,एएनएम,जीएनएम आदि) हड़ताल पर चले गए हैं जिससे अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था पर असर पड़ने की प्रबल सम्भावना है।इस सम्बन्ध में हड़ताल पर जाने वाले कर्मी एक लिखित पत्र रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा है जिसमें लिखा है है हमसभी अपनी स्थायीकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर 16 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया था तत्पश्चात आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं साथ ही लिखा है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो राजभवन के समक्ष ही धरना प्रदर्शन करेंगे।इस दौरान विजेता राज,रानी कुमारी,कुंती कुमारी,ममता समद,लक्ष्मी गोप,किरण कुमारी,गीता कुमारी,पुष्पा चौधरी,कुंती कुमारी,चंचला कुमारी,नीलम कुमारी,मुनू कुमारी,कंचनलता कुमारी,सीता कुमारी,आशा कुमारी,सुनीता गुप्ता,आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.