बिरनी थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस पब्लिक समन्यव को लेकर पुलिस निरक्षक दिनेश यादव की अध्यक्षयता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।बैठक में जनप्रतिनिधियों से सहयोग मंगा गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा बिरनी में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है जिसपर काबू पाने के लिए पुलिस ने रात-रात भर पेट्रोलिंग किया परन्तु पुलिस को बहुत सफलता नहीं मिली। सिर्फ थाना स्तर पर काम करने से सफलता नहीं मिल रही है इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग मिलेगा तो चोर किसी भी शर्त पर बच नहीं सकेंगे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा,नारायण पाण्डे, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन,जिला परिषद प्रतिनिधि सीताराम पासवान पासवान, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया प्रेमचन्द वर्मा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, असगर अंसारी, अनवर अंसारी, निरंजन राय, अमित गुप्ता, रामशीष राय,विक्रम तर्वे सहित सभी पंचयात से जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।