पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण को लेकर जागरूक रथ रवाना।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 17, 2023
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड इलाकों मे मिशन परिवार विकास अभियान 2 का प्रचार-प्रसार पूरे जोर से गांवों-गांवो मे किया जा रहा है।जिसमे पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी रथ का रवाना कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।जिसमे सारथी रथ पर सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरटांड़ के बीपीएम सरीता कुमारी ने बताया की यह अभियान प्रखंड मे 11 जनवरी को प्रारंभ किया गया है जो लगातार 31 मार्च तक चलेगा।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां० प्रमोद कुमार ने बताया की प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रत्येक सप्ताह के वुधवार को कैम्प लगाकर नसबंदी व बंध्याकरण किया जा रहा है।कैम्प मे जिला से भी वरीय चिकित्सक आकर कैम्प को सफल वनाया जा रहा है।डा०श्री प्रसाद ने बताया की कैम्प का प्रचार-प्रसार का रथ प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के गांव-गांव टोला-टोला किया जा रहा है। प्रचार प्रसार मे मुख्य रूप से आलोक कुमार, अमित गुप्ता, मो०हुसैन,टेकलाल महतो,संगीता कुमारी,शांति कुमारी,विवियाना किस्कू,आदि लगे हुए है।