पटना महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर तिसरी में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न ।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी अग्रवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में 16 जनवरी रैली की सफलता की समीक्षा और पटना अधिवेशन को तैयारी को लेकर गुरुवार को भाकपा माले द्वारा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जयनारायण यादव और संचालन मुन्ना राणा ने किया। इस बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजुद थे।बैठक के दौरान श्री यादव ने बताया कि 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक पार्टी का महाधिवेशन पटना में होना है। लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ को लेकर पटना में भाकपा माले का विशाल रैली महाधिवेशन किया जायेगा। इस इलाके से भी महाधिवेशन में बड़ी जनभागेदारी होगी। जिस तरह देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध की घटना में वृद्धि हुई है इससे जनता पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही है। गांवा और तिसरी में चोरी की घटना बढ़ गई है। तिसरी प्रखंड मुख्यालय में जनता की जो शिकायते जाती थीं एक भी शिकायते का डिस्पोजल नहीं किया जाता था जिस कारण यहां के सीओ को मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक में निलंबित किया। राज्य के अंदर ब्यूरोक्रेट्स का राज्य चल रहा है। ये लोग वेतन लेते हुऐ भी कार्य नहीं करते है। बजट का 45% हिस्सा कर्मचारियो को वेतन के रुप में जाता है लेकिन कर्मचारी लोग अपने दायित्वों पर खरे नहीं उतर रहें हैं। जब से बाबूलाल मरांडी विधायक और अन्नपूर्णा देवी सांसद बनी हैं, तब से यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।इस बैठक में भोला साव, रामजीत मुर्मू, मंटू शर्मा, उपेंद्र शर्मा, लालू राय, जागो मरांडी, राजकुमार दयाल, धोबी रविदास, राजकुमार यादव मोहम्मद सनाउल्लाह, राजेश यादव, छोटी यादव, आनंदी यादव, गुड्डू शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।