तिसरी प्रखंड मुख्यालय के पास दुर्घटना में बाइक सवार घायल।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड मुख्यालय के पास गुरूवार को एक बाईक को बचाने के चक्कर में दूसरा बाईक सवार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तिसरी चौक से गम्हरियाटांड़ की तरफ जाने के क्रम में मुख्यालय मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बाईक को बचाने के दौरान मनसाडीह टिकुलिया के सोनू मरांडी नामक युवक गिर गया। जिसे पैर में चोट लगी है। जिला परिषद रामकुमार राउत ने 108 एंबुलेंस को फोन करके तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। जिसका इलाज डा जैनेन्द्र और सवास्थ्य कर्मी चंदन ने इलाज कर उसे अपना घर भेज दिया।