400 विधार्थियों के बीच रेम्बा में हुआ क्विज प्रतियोगिता।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के रेम्बा पंचायत के इण्डियन लायंस क्लब द्वारा क्लब के छठी स्थापना दिवस,गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजा के अवसर पर पंचायत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को रेम्बा पंचायत के मध्य विद्यालय रेम्बा, कन्या उत्क्रमित विद्यालय रेम्बा, उत्क्रमित विद्यालय चिरुमहुआ, मध्य विद्यालय मल्हों के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों के बीच कुल 4 सेंटर पर निशुल्क क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराया गया जिसमें लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।मौके पर उपस्थित क्लब अध्यक्ष सुधीर वर्मा ने कहा की हमारे ग्रामीण विधार्थियों में भी प्रतिभा की कमी नही है बस उसे निखारने की आवश्कता है क्लब लगातार 6 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण विधार्थियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य क्विज एंव मौखिक जीके के माध्यम से कर रही है।गुरुवार को हुवे क्विज प्रतियोगिता का परिणाम 28 जनवरी को दिन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जारी किया जाना है जिसमे टॉप 10 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना है।क्विज प्रतियोगिता में उपस्थित क्लब सचिव बंसत राम कोषाध्यक्ष छोटन राणा,शंकर वर्मा,प्रवीण राणा,छोटू राणा,अजय मंडल,सुरेंद्र वर्मा,धीरज स्वर्णकार,दिवेश गुप्ता,आशीष वर्मा,अभिनंदन वर्मा,सौरभ राणा,त्रिभुवन मंडल,मंटू साव,सुनील मंडल,छोटन यादव,बाबुनंद यादव, नरेश यादव, गुलशन राम,अनीश मंडल,पिंटू साव,मंटू राम,मोनू रजक सहित कई क्लब सदस्य उपस्थित थे।