उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, January 27, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्ष 2021-22 में आवंटित राशि का व्यय स-समय करने हेतु स्वीकृत योजनाओं में अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करने का निदेश दिया गया।सभी कार्य एजेन्सी को निदेशित किया गया कि माह फरवरी, 2023 के प्रथम सप्ताह में किये गए कार्यों के विरूद्ध अधियाचना भेजना सुनिश्चित किया जाय।व्यय को गति प्रदान करने के लिए कतिपय निविदा प्रकाशित किये जाने के संबंध में बताया गया।
जो सरकारी विद्यालयों में सामग्री (सिरामिक ग्रीन चोक बोर्ड, बेंच-डेस्क, बुकशेल्फ, वाटर कूलर, कम्प्यूटर, टी०मी० इत्यादि) की आपूर्ति, आँगनवाड़ी को मॉडल आँगनबाड़ी में ट्रांसफोर्म करना, जीविकोपार्जन संबंधी मुढी उत्पादन संयंत्र का अधिष्ठापन, चूड़ा उत्पादन संयंत्र का अधिष्ठापन, पोटेटो चिप्स उत्पादन संयंत्र का अधिष्ठापन सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति, विद्यालयों में आनन्ददायी कक्ष निर्माण इत्यादि से संबंधित हैं।उक्त निविदा के तकनीकी भाग को स्क्रूटनी करने स्क्रीनिंग कमिटि के गठन के संबंध में बताया गया।साथ हीं बताया गया कि इसके लिए Quality Assurance Committee बनाई जायेगी, जो आपूर्ति व अधिष्ठापन के क्रम में स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपना सुनिश्चित करेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।