गणतंत्र दिवस के अवसर पर खटपोक पंचायत के सामुदायिक भवन दलपतडीह में फहराया गया उल्टा तिरंगा ।
SHIKHAR DARPANFriday, January 27, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
तिसरी प्रखंड के खटपोक पंचायत स्थित सामुदायिक भवन दलपतडीह में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्टा तिरंगा फहराने की बात कही जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा कि राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान भी गाया गया। हालांकि इसके पश्चात लोगों की नजर पड़ी और राष्ट्रीय ध्वज को सीधा किया गया। हालांकि ध्वज को सीधा करने के दौरान से लगने की भी बात कही जा रही है l बता दें कि सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय ध्वज पंचायत के मुखिया जानकी यादव द्वारा फहराया गया था।
बताते चलें कि उल्टा ध्वज फहराए जाने से लोगों के बीच कई प्रकार की चर्चाएं होने लगी है। साथ ही तिरंगे का अपमान बताकर सोशल मीडिया पर भी इस मामले को प्रसारित किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।इस संबंध में पूछे जाने पर खटपोक पंचायत के मुखिया जानकी यादव ने कहा कि उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की बात सरासर गलत है। झंडा फहराने के दौरान रस्सी छूटा था।