शनिवार को योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज मधुबन एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।मधुबन के फुटबॉल मैदान में योग गुरु स्वामी रामदेव का भव्य स्वागत किया गया। जिस गाड़ी से योग गुरु स्वामी रामदेव मधुबन पहुंचे उस पर चढ़ कर लोगो का अभिवादन को योग गुरु ने स्वीकार किया। इसके बाद वो मंच पर गए जहाँ पे उन्हों कहा कि आज हम महावीर की धरती पारसनाथ आए है और रविवार को सुबह 5 बजे से आप लोगो को योग सिखाएंगे आप सभी सुबह समय से पहले फुटबॉल मैदान में उपस्थित हो।