अत्यधिक बिजली बिल का ग्रामीण उपभोक्ताओं ने किया विरोध, अधिकारियों से की गई बिल में सुधार करने की मांग।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गाडेय प्रखंड के भोगतिया लोहारी गांव में अत्यधिक बिजली बिल आने से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं। आज इस बात की सूचना मिलने पर भाकपा माले की एक टीम ने गांव जाकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने माले नेता राजेश यादव को अपना-अपना बिजली बिल भी दिखाया, जिससे पता चला कि, अत्यधिक बिल भेजे गए उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 1000 यूनिट के आसपास बिजली खपत दिखला कर उसी हिसाब से बिल भेज दिया गया है। ऐसे उपभोक्ताओं को 5 महीने के भीतर अमूमन 20-22 हजार से भी ऊपर का बिल भेजा गया है।कई ग्रामीणों ने कहा कि, मीटर रीडर ने उनसे 2- 2 सौ रुपए की मांग की थी। जिन लोगों ने पैसे दे दिए उनका बिल 5 हजार से कम, और पैसे नहीं देने वाले उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिल पकड़ा दिया गया।ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद माले नेता ने इसे काफी गंभीर मामला बताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि, बिजली विभाग को एक टीम भेजकर इस मामले का समाधान गांव में ही करना चाहिए, अन्यथा उनकी पार्टी आंदोलन में उतरने का काम करेगी।मौके पर अन्य लोगों के अलावा प्रखंड सचिव महताब अली मिर्जा, रामकिशोर सिंह, टिपन पंडित, भातु पंडित, माला पंडित, किशोर पंडित, कल्पना देवी, पार्वती देवी, कौशल्या देवी, समेत अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।