अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक पर बुजुर्ग ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 24, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया अंचल में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पदस्थापित सी आई आलोक त्रिगुणायत पर बुजुर्ग के द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने इसलिए पैसे लौटा देने की बात कही, चूंकि आरोप लगाने वाले व्यक्ति बुजुर्ग हैं इसलिए झूठ नहीं बोल रहे होंगे ! इस नाते इनको पूरा पैसा हम दे देने की बात सीआई ने कही है !इतना उदारवादी सोंच के कर्मचारी सिर्फ सरिया अंचल में ही पाए जाते हैं ! दरअसल पूरा मामला तब उजागर हुआ जब बुजुर्ग व्यक्ति भुनेश्वर भुइँया विधायक कार्यालय में पहुंचकर आवेदन दिया और उसकी शिकायत की ! शिकायत मिलने पर प्रखण्ड सचिव भोला मण्डल एवं सोनू पांडेय ने फौरन पहल किया और सीओ से इसकी शिकायत की, सीओ ने भी तत्काल आरोपी सी आई को कार्यालय में बुलवाया जहां पैसे लेने की बात कर्मचारी ने स्वीकार की लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने रिश्वत लेने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि लिया तो नहीं है मगर बुजुर्ग कह रहे हैं तो झूठ नहीं बोल रहे होंगे, इसलिए उन्हें पैसे वापस कर दूंगा ! जो यह साबित करती है कि उन्होंने बुजुर्ग से रिश्वत बतौर 9500 सौ रुपये लिए हैं ! वहीं विधायक कार्यालय में ही भाकपा माले ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया है साथ ही साथ जमीन से जुड़े कामों में लगे अंचल कर्मियों को हिदायत दिया है कि वो अपने कार्यशैली में सुधार करें वरना पार्टी उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी !