विद्या भारती का कार्य समाज आधारित है सभी समाज को शिक्षित,साक्षर,स्वावलंबी और संस्कारित करने हेतु नगरीय क्षेत्र में सरस्वती संस्कार केंद्र और ग्रामीण तथा जनजातीय क्षेत्र में सरस्वती शिक्षा केंद्र एवं कुछ आवासीय विद्यालय का संचालन निःशुल्क होता है।हमारा मानना है कि समाज का एक-एक व्यक्ति शिक्षित और साक्षर होगा तो लोग स्वावलंबी और देश समृद्ध होगा। श्रेष्ठ भारत के निर्माण में हम सब को भी अपना श्रेष्ठ देना होगा।उक्त बातें विद्या विकास समिति, झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने समर्पण पखवाड़ा के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में बच्चों को संबोधित कर रहे थे।आगामी फरवरी में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन हेतु आचार्य बैठक किया गया।जिसमें विभिन्न विभागों पर विस्तार से चर्चा हुई उन्होंने कहा कि विद्या भारती के कार्यकर्ता निष्ठावान होते हैं और अपने कार्य को बड़ी सरलता से कर लेते हैं।बैठक में हजारीबाग विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा,प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।