सांसद के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने तीन महीने के लिए टाला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
दुमका,शिखर दर्पण संवाददाता।
दुमका सांसद सुनील सोरेन के हस्तक्षेप के बाद रेलवे ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान तीन महीने तक टाल दिया है। गुरुवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से लेकर कानगोई तक रेलवे लाइन किनारे लगभग 2 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया जाना था। इसके लिए रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ की टीम जेसीबी मशीन लेकर सुबह पहुंची। टीम को देखकर कई दुकानदार खुद ही अपना आशियाना हटाने लगे। करीब साढ़े 11 बजे डीआरएम की ओर से अभियान में शामिल अधिकारियों को हटा दिया गया। सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बीते कल ही कुछ लोग मेरे पास आये थे। इसके बाद मैंने आसनसोल डीआरएम से अतिक्रमण कारियों को मोहलत देने के लिए कहा था कि कम से कम ठंडी का मौसम समाप्त होने दे तब तक ये अपना आशियाना हटा लेंगे। जिसके बाद इन्हें तीन महीने की मोहलत दी गयी है। सांसद की इस पहल से फिलहाल अतिक्रमण कारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। लेकिन रेलवे हाई स्पीड ट्रैक के लिए चहारदीवारी देने का काम कर रही हैं जिसके लिए रेलवे लाइन किनारे व्याप्त अतिक्रमण हटाये जाने हैं।