Type Here to Get Search Results !

षडतिला एकादशी महोत्सव का आयोजन ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

शहिद सीताराम उपाध्याय नगर महादेव मंडा स्थित महादेव  मन्दिर में बुधवार को माघ कृष्ण पक्ष की षडतिला एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया।इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई । नवीन वस्त्र,आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब , रजनीगन्धा , जरबेरा , गुलदाऊदी , बेला , गैंदा से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी इस अवसर पर विषेश पूजा अर्चना की गई ।पावन ज्योत प्रज्वलित कर महामृत्युजंय की जाप की गई । भक्तगण कतार में लगकर पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की । भक्त मण्डल द्वारा संगीतमय संकीर्तन किया गया । इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव को विभिन्न प्रकार के फल एवम भोग अर्पित कर महाआरती उतारी गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.