आम जनता तथा खासकर गरीब अपने विभिन्न सवालों से त्रस्त हैं, जबकि जनता का वोट लेकर सरकार चलाने वाले जन प्रतिनिधियों को इसकी कोई परवाह नहीं। जन प्रतिनिधियों की संवेदनहीनता के कारण जिम्मेवार प्रशासन भी जन समस्याओं के प्रति लापरवाह बना हुआ है। ऐसे में आम जनता को खुद ही अपने सवालों पर लड़ाई तेज करनी होगी।उक्त बातें माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम धोबन्नी में पार्टी की अगुवाई में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक का आयोजन गांव में सदस्यता भर्ती कर संगठन निर्माण तथा 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने की अपील को लेकर किया गया था।मौके पर माले नेता ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें इसके समाधान के लिए हर आंदोलन में साथ देने का भरोसा दिया।
वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि, मेहनतकश मजदूर-किसानों के लिए अब समय आ गया है कि, वे अपने सवालों को चिन्हित कर उसपर राजनीति शुरू करें। इसके लिए गरीबों की एकता मजबूत करनी होगी, और ऐसा सिर्फ लाल झंडे तले ही हो सकता है, महेंद्र सिंह के रास्ते ही हो सकता है। श्री यादव ने लोगों से संगठन के साथ जुड़कर गांव में पार्टी ब्रांच गठित करने की अपील की। साथ ही 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस पर बगोदर चलने का आह्वान किया। इस अपील पर दर्जनाधिक लोगों ने भाकपा माले में शामिल होने का ऐलान करते हुए शहादत दिवस में शिरकत करने का संकल्प जाहिर किया। पार्टी में शामिल लोगों ने सर्वसम्मति से रीतलाल दास का चुनाव माले के स्थानीय ब्रांच सचिव के रूप में किया।माले में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से रीतलाल दास, अशोक दास, सिकंदर सिंह, प्रसादी दास, नंदलाल दास, पीतांबर सिंह, चितरंजन दास, कमल दास, मितन सिंह, छट्ठू सिंह, सुगिया देवी, मलवा देवी समेत अन्य थे।