मधुबन स्थित मकर संक्रांति मेला घूमने आई एक महिला की मौत शनिवार सुबह पारसनाथ पर्वत पर हो गई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला बोकारो जिला से मधुबन मकर संक्रांति मेला देखने आई थी इसी क्रम में पारसनाथ पहाड़ घूमने गई और डाकबंगला के पास उसकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।जिसकी जानकारी मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह को दी गई।जानकारी के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का एम्बुलेंस भेज कर शव को निचे लाया थाना लाया गया।वही महिला के साथ एक 10 वर्ष की बच्ची भी मेला घूमने आई थी,जिसका रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पहचसना गीता देवी 38वर्ष पति सुबोध सिंह जादगोड़ी थाना जरिडीह बोकारो का बताया जा रहा है।