Type Here to Get Search Results !

वनवासी कल्याण केन्द्र द्वारा जरुरत मंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता। 

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र खुखरा थाना अंतर्गत खरपोका पंचायत के दोन्दोसिमर गाँव में 200 जरूरतमंद बच्चों एवं बड़ो के बीच सोमवार को गर्म कपड़ों कॉपी कलम,एवं अन्य सामग्री का वितरण वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा किया गया।बच्चों के हाथों गर्म कपड़े व कंबल पाकर लाभुक काफी खुश हुए और उन्हें आशिर्वाद दिया।वनवासी कल्याण केंद्र का उद्देश्य है कि गरीब परिवार को जिस प्रकार धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है उसपर रोक लगे इस लिए जरूरतमंद लोगों के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं बता दे कि कार्यक्रम का शुरुआत स्थानीय बच्चे उषा कुमारी एवं रेखा कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना से की गई । मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद केसरी ने बताया कि यह गर्म पोशाक के दानी दाता प्रदीप केशरी(पप्पू),उत्तम गुप्ता, नरेंद्र सिन्हा, दिलीप सिंह है । वही कार्यक्रम को सफल बनाने में  वनवासी कल्याण केंद्र के जिला अध्यक्ष विनोद केशरी,जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री शिवलाल बेसरा,प्रखंड अध्यक्ष ग्रीष्म भक्त, चिकित्सा प्रमुख नीलकंठ मलहा,राम लाल मुर्मू,भगीरथ पंडित के अलावे सेकड़ो ग्रमीण महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.