Type Here to Get Search Results !

जिप सदस्य ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिप सदस्य सुनीता कुमारी सोमवार को प्रखंड के तेलियाटुंडा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची जिसमें पाया कि सुबह 11:30 बजे तक केन्द्र बंद है,बच्चें इधर उधर घूम रहें थे,ग्रामीणों का कहना था,केन्द्र की स्थिति हमेशा ऐसा ही रहता है।इस संबंध में जिप सदस्या ने कहा कि इसके पूर्व में भी दो बार वे केन्द्र की निरिक्षण कर चुके है और यहां बरती जा रही लापरवाही की चेतावनी पहले सेविका,सहायिका को दे चुके थे परन्तु सुधार नहीं हुआ,आज पुनः निरिक्षण उपरांत बच्चों से पता चला यहां बच्चों को दो स्वेटर की जगह एक स्वेटर दी गई है जिसकी शिकायत उपायुक्त,एसडीएम और प्रभारी सीडीपीओ को दुरभाष पर दी साथ ही कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.