15 लाख इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा गिरफ्तार,एसपी ने किया प्रेस वार्ता दी कई अहम जानकारी।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 17, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मंगलवार को गिरिडीह एसपी अमित रेनू द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर इनामी नक्सली कृष्णा हाँसदा अपने दस्ता के साथ लेवी वसूलने एवं किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु लुसियो जंगल में एकत्रित हुआ था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मनोज कुमार डुमरी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में डुमरी पु०नि० परमेश्वर लेयांगी, डुमरी पु०अ०नि० गोपाल कुमार महतो,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार,पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशान विरुआ, मधुबन थाना प्रभारी मृत्युजय कुमार सिंह, पु०अ०नि० अनिश कुमार, पु०अ०नि० गौरव भगत,पु०अ०नि० पवन कुमार, पु०अ०नि० अजित कुमार एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। एसपी ने बताया कि सभी छापामारी दल निर्धारित योजनानुसार ग्राम लुसियो स्थित कठसुरवा पुल को तीन तरफ से घेराबंदी किया गया।
जिसमें स्ट्राईक टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी द्वारा भाग रहे नक्सली कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ दा उर्फ अविनाश दा को लेडवा टोला मंडलडीह, थाना-पीरटांड़ से गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से हथियार एवं नक्सली साहित्य बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली कृष्णा हाँसदा रिजनल कमिटि का सदस्य, जिसका पारसनाथ उत्तरी- दक्षिणी छोटानागपुर के अलावे निकटवर्ती क्षेत्र में भी काफी आतंक फैला हुआ था। यह सी०सी०ए० मेम्बर विवेक उर्फ प्रयाग दा के काफी करीबी सहयोगी है। इनके विरूद्ध गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो आदि जिलों में 50 से अधिक कांड दर्ज है। इसके गिरफ्तारी के उपरान्त नक्सली संगठन को काफी क्षति हुई है एवं नक्सली संगठन कमजोर हुआ है। इसके द्वारा दिये गये सूचना के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई कि जा रही है। इसके विरुद्ध पीरटांड़ थाने में 14 मामला दर्ज है, वही मधुबन थाने में 15, खुखरा थाना में तीन, बिरनी थाना में एक ,गिरिडीह मुफ्सील में एक, निमियाघाट थाना में 7 सहित कई थानों में मामला दर्ज है ।