देवरी थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के पास स्थित एक मंदिर के पास अवस्थित पीपल के पेड़ में एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। मृतक देवरी गांव निवासी बदरी गिरी का पुत्र रंजीत गिरी 30 वर्ष है। घटना की सूचना पर एएसआई राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में देवरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में ले लिया। सोमवार सुबह देवरी गांव सहित आसपास के गांव की महिलाएं जब पूजा अर्चना करने महादेव पहाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंची तो मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ में युवक शव फंदे के सहारे लटका देख महिलाएं बिना पूजा किये मंदिर से भाग कर गांव आ गई। और गांव में घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पा कर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव की पहचान कर देवरी पुलिस को दी।
जिसके बाद देवरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तःपरिक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजन रोते पीटते घटना स्थल पर पहुंच। मृतक युवक के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल था वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक रंजीत गिरी के पिता बदरी गिरी के मुताबिक रंजीत दो दिन से घर पर नही आया था। हालांकि शनिवार को बहन के घर चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव गया था। रविवार को वहां से लौट आया। रविवार की रात में 07:52 बजे फोन कर हाल चाल पूछा ओर फोन काट दिया। सुबह में घटना की सूचना मिली। मृतक के पिता बदरी गिरी ने रंजीत की हत्या कर शव को पेड़ में टांग दिए जाने की आशंका जतायी है।