श्री मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSunday, January 29, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
जामतारा पंचायत अंतर्गत बढ़ई टोला में 20 से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को झंडारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।झंडारोपण कार्यक्रम को ले निकले नगर भ्रमण में सैकड़ों श्रद्धालुगण अपने अपने हाथों महावीरी झंडा लिये हुए थे।सभी श्रद्धालु धार्मिक नारेबाजी कर रहे थे।समस्त विधि विधान कार्यक्रम यज्ञ आचार्य बिरेन्द्र पांडेय के सानिध्य में संपन्न हुआ जिनके सहयोग के रूप में मनोज पांडेय थे।यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ईश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि आज झंडारोपण के तत्पश्चात महायज्ञ की तैयारी की जा रही है।झंडारोपण नगर भ्रमण में पंसस अखिलेश राणा,डोमन शर्मा,शंकर शर्मा,लक्ष्मण शर्मा, विजय शर्मा,राजू शर्मा,कैलाश शर्मा,शंकर ठाकुर,गोलू कुमार,कृष्णा कुमार,आदि सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे।