बंशीधर मंदिर में होगा सामुहिक 1008 हनुमान चालीसा पाठ।
SHIKHAR DARPANSunday, January 29, 2023
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ के पालगंज स्थित अति प्राचीन श्री बंशीधर मंदिर में अगामी 31 जनवरी को सामुहिक 1008 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाए गा।यह जानकारी देते हुए महंत शिशिर कुमार भक्त ने बताया कि सामुहिक 1008 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 31 जनवरी को किया जाए गा जिसमे पालगंज, गिरिडीह,धनबाद,बोकारो के कई श्रद्धालु भाग लेने आए गे,इस सामुहिक 1008 हनुमान चालीसा पाठ में कुल 108 लोग भाग लेंगे।हनुमान चालीसा पाठ के बाद सत्यनारायण भगवान का पूजन और कथा भी किया जाए गा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निकुंज केतन भक्त,धीरज कुमार,भागवत भक्त आदि लोग लगे हुए है।