रेफरल अस्पताल के मुख्य द्वार पे सहिया अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठी।
SHIKHAR DARPANSunday, January 29, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ डुमरी इकाई द्वारा रविवार को रेफरल अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप प्रखंड के सभी सहिया अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठी और आगामी रणनीति तैयार किया गया।सहियाओं ने बताया कि फरवरी माह में संघ की ओर से आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी तैयारी जा रही है।बताया कि हमसब के हड़ताल पर चले जाने स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है।धरना के माध्यम से सरकार से यह मांग की गई कि सहिया को प्रोत्साहन राशि के जगह मानदेय 18000 रुपये दिया जाय,ईपीएफ,पेंशन एवं सेवा स्थायी करने को लेकर सरकार जल्द पहल करे,यदि मांगे नही मानी जाती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगी।मौके पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष मंजु कुमारी,बबीता देवी,गुरिया कुमारी,पुष्पा देवी,प्रमिला देवी,सगीना खातुन,सबीना बानो,आदि उपस्थित थीं।