शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिप सदस्य।
SHIKHAR DARPANThursday, January 12, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिप सदस्य सुनीता कुमारी।जिप सदस्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधपनिया की निरिक्षण करने पहुचे तो स्कूल में दो शिक्षकों की उपस्थिति पाई गई बाकि शिक्षक की पंजी में उपस्थिति दर्ज थी पर अनुपस्थित थे,बच्चे इधर उधर घुम रहे थे वहीं विधालय भारी भरकम गन्दगी, धुल मिले जिसकी शिकायत दुरभाष के माध्यम से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को किए उनके द्वारा सम्बधित शिकायत पर कार्यवाई करने की भरोसा दिए।इस दौरान बच्चों कि शिक्षा की गुणवता को जाने जो काफी कमजोर मिली दुर्भाग्य की बात है जिस विधानसभा के विधायक रहें वहीं वर्तमान में शिक्षामंत्री उस विधानसभा क्षेत्र के विधालय की यह स्थिति जहां विधालय की भवन जर्जर,चाहरदिवारी नहीं शिक्षा मे घोर लापरवाह ये दुर्भाग्य की बात है।