नल जल योजना के बोरिंग करने के दौरान जमकर हुआ हंगामा।
SHIKHAR DARPANThursday, January 12, 2023
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया प्रखण्ड के पावापुर पंचायत में प्रधानमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत बोरिंग करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ ! दरअसल उक्त गांव से वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग किया जा रहा है, सूचना पाकर फॉरेस्टर अंशु पांडेय दल बल के साथ वहां पहुंचे और तत्काल जारी बोरिंग कार्य को रुकवाया ! इस बाबत फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि जंगल जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग करवाने की सूचना पर हमलोग यहां पहुंचे थे जहां देखा गया कि बोरिंग की जा रही है, कार्य मे लगे एजेंसी को तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया और जबतक पूरी जांच न हो जाये तब तक बोरिंग नहीं करने की बात कही गयी, बताया कि जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तबतक बोरिंग मशीन को ग्रामीणों के जिम्मेनामा पर छोड़ दिया गया है ! सम्बंधित जमीन का कागजात लेकर कार्यालय में प्रस्तुत होने की बात कही गयी है ! वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग यहां वर्षों से रह रहे हैं लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लोगों ने शिकायत किया है और विकास कार्य मे बाधक बन रहे हैं ! हालांकि इस बीच दो पक्षों में जमकर बहस हुई और तू तू मैं मैं करते करते नौबत मारपीट तक पहुंच गयी ! हालांकि ग्रामीणों ने मामले को सुलझा दिया !