पंचायत सचिव को रंगेहाथ घूस लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 24, 2023
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
मंगलवार को पीरटांड़ में धनबाद एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा है।गिरफ्तार पंचायत सचिव का नाम सहदेव महतो बताया जा रहा है जो पीरटांड़ के खरपोका पंचायत में कार्यरत हैं। सहदेव महतो को चार हजार रुपया घुस लेने के दौरान गिरफ्तार किया गया है।इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय धनबाद के एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी है।जानकारी के मुताबिक खुखरा थाना के खरपोका निवासी नबीहसन ने आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में सैय्यद के घर से सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया है। यह योजना लगभग 2.40 लाख की है।इसी में सचिव सहदेव महतो 4 हजार रुपया की मांग कर रहा था,शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।जिसमे मंगलवार को टीम पीरटांड़ पहुँच कर खुखरा पेट्रोल पंप के समीप झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव सहदेव महतो को घुस में चार हजार रुपया लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार पंचायत सचिव सहदेव महतो को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले कर चली गई। एसीबी की इस कार्यवाई के बाद पीरटांड़ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है।