झारखंड अनुबंध पारा चिकत्सा संघ की मांग है जायज़ -राजेश सिन्हा।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 24, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सदर अस्पता धरना स्थल पर पहुंचे माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, श्री सिन्हा के साथ गिरिडीह के जाने माने *समाजसेवी रमेश यादव भी उपस्थित थे,माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि मुख्य मंत्री बनने से पहले सीएम ने आपसबो से वादा किया था कि सीएम बनते ही परमानेंट करेंगे किंतु आज तीन साल बीत गए,अब इस पर बात करना भी बेहतर नहीं समझते है,पूरे राज्य में संघ हड़ताल में है संघ का कहना है,सीधा समायोजन करना होगा तब ही हड़ताल टूटेगा,*माले के विधायक विनोद सिंह* ने इस मुद्दे पर बात कई बार की है, जल्द पार्टी के तरफ से भी हम निवेदन करेंगे,आपकी बात विधानसभा में भी उठे।सीएम सदर हॉस्पिटल भी आने वाले थे शायद हड़ताल के कारण ही नहीं आए जबकि ठेकेदार ने विभाग द्वारा टेंडर पर खर्च करना शुरू कर दिया था,किंतु सिर्फ खर्च हुआ,संघ के लोग ने सोचा बात करेंगे उनसे लेकिन सदर में उनका कार्यकर्म नहीं बना।सिन्हा ने कहा की राज्य के साथ गिरिडीह का भी चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है इस बात को गंभीरता से राज्य सरकार को लेना चाहिए गिरिडीह के प्रतिनिधि को लेना चाहिए सभी धरना पतियों से सिन्हा ने कहा है की *लोकल स्तर पर गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार सोनू* से भेंट कर ज्ञापन दिया जाए वह सरकार के प्रतिनिधि हैं साथी साथ बगोदर विधायय विनोद सिंह को भी एक ज्ञापन दिया जाए आपकी आवाज को बुलंद करेंगे जबकि गिरिडीह में भाकपा माले आपके साथ में है लगातार साथ में रहेंगे।