भगवान महावीर स्वामी के कैवल्यज्ञान भूमि ऋजुबालिक तीर्थ बराकर में बुधवार को मातुश्री केसरबेन टोकरशी शिवजी सावला नवावास कच्छ रवि ग्रुप कांदिवली मुम्बई परिवार की ओर से सेकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का विरतण किया गया।कच्ची भवन प्रबंधक अशोक यादव ने बताया कि संस्था के ट्रस्टमंडली के सदस्यों के अथक प्रयास से कम्बल वितरण दातारों से करवाया गया।वही ऋजुवालिका क्षेत्र के सेकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण होने से लोगों ने खुशी जाहिर की है । कंबल वितरण कार्यक्रम में कच्छी भवन मधुबन के प्रबंधक अशोक यादव,रीता देवी,ऋजुबालिक तीर्थ प्रबंधक नेमचंद महतो,पालमो मुखिया सुरेंद्र यादव,पंचायत समिति सदस्य अनिल साव, के अलावे कई लोग मौजूद थे।