सोमवार को उदनाबाद पंचायत के मुखिया पति नरेश यादव के नेतृत्व में कई वार्ड सदस्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह विधायक के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नक्शेकदम पर चलने का वादा किया ।शामिल होने वालों में उदय कुमार वार्ड सदस्य गणेश कुमार तुरी ,वार्ड सदस्य, वीरेंद्र वर्मा, वार्ड सदस्य, रामकुमार स्वर्णकार वार्ड सदस्य उदय मरांडी वार्ड सदस्य, मिंटू सोरेन वार्ड सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं में मंटू यादव, रंजीत सिंह, दीपक राना, संतोष वर्मा, बबलू मरीक, राजेश मरीक, संजय राणा, श्याम, रामेश्वर यादव, अशोक वर्मा आदि शामिल हुए ।