मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने हजारीबाग जा रहे सिख समुदाय की बस दुर्घटना में मृतकों में से एक मृतक की आश्रिता शिवानी राठौड़ को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रदत ₹300000 का चेक और जिला प्रशासन द्वारा प्रदत ₹100000 का चेक (कुल 4 लाख रुपये )सौंपा और हर दुख सुख में खड़े रहने का आश्वासन दिया । मृतक के परिवार और समाज के प्रबुद्ध ने मा० विधायक जी के इस प्रयास को सराहा तथा इतने कम समय में मुआवजे की रकम पीड़िता के हाथ में देने के प्रयास के लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद किया ।