उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 28, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (DRA), PC & PNDT एडवाइजरी कमेटी एवं डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्शन व मॉनिटरिंग कमिटी तथा रक्त अधिकोष से संबंधित बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी moic, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।