सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ गिरिडीह जिला की ओर से पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना क्षेत्र के मिश्रडीह खुखरा निवासी पंडित पंकज कुमार शास्त्री के आवास पर अचला सप्तमी के शुभ अवसर पर सामूहिक सूर्य पूजन एवं भोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में नीरज कुमार मिश्रा एवं पुरोहित पंकज कुमार शास्त्री थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन पूर्वक गौरी गणेश पूजन, कलश स्थापन, पंचदेव पूजन, नवग्रह पूजन, षोडश मातृका पूजन, एवं प्रधान देव श्री सूर्यनारायण पूजन किया गया ।
वही सामूहिक रूप से भगवान की आरती उतारी गई एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया । प्रसाद वितरण के साथ भोज का भी आयोजन किया गया । क्रम में अन्य लोगों के अलावे सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष एस चंद्रा, खुखरा पंचायत समिति के सदस्य केशव कुमार पाठक, वासुदेव मिश्र, जगन्नाथ मिश्र ,धीरज कुमार मिश्र, पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, अदिति कुमारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।