सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस कमिटी द्वारा एकदिवसीय धरना।
SHIKHAR DARPANThursday, January 19, 2023
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रखंड,अंचल एवं सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी के विरूद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रखण्ड युवा कांग्रेस कमिटी द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पोखराज पांडेय ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी यदि बंद नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी क्योंकि कांग्रेस सरकार का समर्थन अवश्य कर रही है लेकिन यदि कार्यालयों में भ्रष्टाचार होगा तो चुप नहीं बैठेंगे।धरना के अंत में बीडीओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रखंड के पंचायत सेवक,रोजगार सेवक अपने मुख्यालय में नहीं रहने,पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक ग्रामीणों से करने वाले अवैध वसूली को बंद करने,पंचायत में संचालित विकास योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार करने,अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं राजस्व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से विभिन्न कार्यों में वसूले जाने वाले नजराना को बंद करने,एमओ से नियमित पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करवाने,पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार और खाद्यान्न में कटौती को बंद करने,सीडीपीओ व एलएस से नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने,आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा सभी सुविधाएं संबंधित व्यक्तियों को देने आदि मांग शामिल है।धरना में डुमरी युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शकीब आलम,करीमबख्श अंसारी,अरसद आलम,तनवीर आलम, ताजमहल अंसारी,वकील सिंह,तुलसी सिंह,फुलवा देवी,फगुनी देवी,दुलारी देवी,मंजु देवी,कल्लू डोम,गीता देवी,गंगिया देवी,सुकरी देवी गोर्धन दास,सुमा देवी कुंती देवी,सुनिता देवी आदि उपस्थित थे।