जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पारसनाथ पर्वत एवं नीचे के मंदिरों में गुरुवार को तीर्थकर देवाधिदेव शीतल नाथ भगवान जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया।सर्वप्रथम पर्वत मे बने टोंको की साफ सफाई कर टोंक मे पूजन विधान कर वंदन पूजा ,अर्चना और यथा संभव त्याग कर पुण्य अर्जित किया गया।वही पर्वत पर तीर्थकर शीतल नाथ स्वामी के मौक्षस्थल पर विशेष पूजा अर्चना की गई ।टोंक मे विराजमान प्रभुजी के चरणपादुका का जल व पंचामृत से प्रक्षालपूजन,अभिषेक, वंदन कर टोंक का परिदक्षणा देकर शांतिधारा का विधान किया गया।वही टोंक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए आरती उतारी गई। यहां यह बता दें कि आज ही के दिन माघ कृष्ण द्वादशी तिथि को भगवान शीतल नाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक हुई थी ।मौके पर सैकड़ों श्रद्बालु उपस्थित थे।