शहादत दिवस को लेकर माले मेंबर के साथ शास्त्रीनगर पार्क में बैठक।
SHIKHAR DARPANFriday, January 13, 2023
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
शुक्रवार को माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,माले नेत्री प्रीति भाष्कर,माले नेता सनातन साहू एकलव्य उजाला,सोनू राम, के अगुवाई में गिरिडीह विधानसभा के माले मेंबर के बीच बैठक शास्त्री नगर पार्क हुई,बैठक में तय हुआ की 16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस में बगोदर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र से गाड़ियों से निकलेंगे,उससे पहले 10 बजे दिन में मकतपुर में गांडेय विधानसभा के साथियों के साथ मिलकर माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेतृत्व में सब एकत्रित होंगे, उसके बाद जुलुस की शक्ल में हाई स्कूल मैदान से बगोदर की और रुख करेंगे। 16 से पहले कई ब्रांच बने है, उसको बेहतर तरीके से स्थापित किया जाएगा।साथ ही माले का पटना महाधिवेशन के बारे चर्चा की गई की जल्द ही पूरे विधानसभा में पोस्टर बैनर और वाल पेंटिंग किया जायेगा,शहर क्षेत्र मुफ्फसिल और पीरटांड़ क्षेत्र में भी वाल पैंटीग की जायेगी,ताकि पार्टी के विचार एक एक क्षेत्र में जा सके।बैठक मे चांद रसूल,प्रदीप यादव राजू सिंह, मो मजबूल,विनोद रवानी,सूरज राम,भरथरी दास,गुड़िया देवी,सहाय आदि दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।