तिसरी 20 सूत्री अध्यक्ष ने प्रखंड मुख्यालय व तिसरी चौक स्थित शौचालय चालू कराने को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र।
SHIKHAR DARPANFriday, January 13, 2023
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के तिसरी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद मुनीमउद्दीन ने गिरिडीह डीसी को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित शौचालय और तिसरी चौक स्थित शौचालय को चालू कराने को लेकर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से इन दोनों शौचालयों को जल्द से जल्द जनहित में चालू करने की मांग की गई है। साथ ही मोहम्मद मुनीबउद्दीन ने कहा कि तिसरी बीडीओ द्वारा उक्त दोनों शौचालय यदि जल्द से जल्द चालू नहीं कराया जाता है तो वे आने वाले 18 तारीख को खतियान जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस समस्या से अवगत कराएंगे। इधर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने भी बताया कि इससे पहले हम लोगों ने कई बार प्रयास किया है कि शौचालय चालू हो जाए लेकिन यहां के पदाधिकारी का रवैया इस शौचालय को चालू कराने को लेकर कभी सकारात्मक नहीं दिखा। इसी कारण 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखा गया है। इन दोनों शौचालय को जल्द चालू कराया जाए नहीं तो हमलोग 18 तारीख को मुख्यमंत्री के समक्ष इस समस्या को रखेंगे।