Type Here to Get Search Results !

बच्चों को औद्योगिक भ्रमण प्रधान डाकघर,अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कराया गया।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत आईटी/एटीएस और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण बीते11-01-2023 को कराया गया जिसमे पीरटांड़ प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय बरियारपुर खुखरा के बच्चों को औद्योगिक भ्रमण प्रधान,डाकघर गिरिडीह और अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट गिरिडीह में कराया गया। दोनों ट्रेड में लगभग 200 बच्चों को इस औद्योगिक भ्रमण का लाभ मिला।आईटी/एटीएस के बच्चों को गिरिडीह पोस्ट मास्टर मनोज सर  के द्वारा जानकारी देते हुए यह बताया गया कि विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार का लाभ कंप्यूटर से रिलेटेड कैसे मिले  और टूरिज्म के विद्यार्थियों को अशोका होटल के मैनेजर के द्वारा भी ट्रेड से रिलेटेड रोजगार एवं स्वरोजगार कैसे प्राप्त करें। वह खुद के निर्माण में स्वावलंबी बनकर समाज में अपना एक उत्कृष्ट योगदान दे पाए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत IT/ITeS और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक औद्योगिक भ्रमण संपन्न कराया गया और साथ ही रोजगार प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के वोकेशनल शिक्षक राज कुमार भारती और अनिल मिस्त्री के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलेक अली और विद्यालय के शिक्षक राजू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बसंत कुमार मंडल, रंजन भगत और रविंद्र कुमार पंडित सर लोगों के साथ इस औद्योगिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.