पारसनाथ स्टेशन से 500 मीटर दूर स्थित रेलवे गुमटी नंबर 14 के पास रेलवे ट्रेक किनारे अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला।बतादें कि ईसरीबाजार रांगामाटी स्थित रेलवे फाटक के पास अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला।घटना अहले सुबह की है वहीं शव मिलने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पहुंचकर अज्ञात ब्यक्ति के शव की पहचान कराने का काफी प्रयाश किया परन्तु शव की पहचान नहीं हो पाई है।मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है।घटना के संबंध में बताया गया कि किसी अज्ञात चलती ट्रेन के चपेट में आने से अज्ञात ब्यक्ति दर्दनाक मौत हो गई है।रेलवे ट्रेक पर शव क्षत-विक्षत हो गया।मृतक उजला पेंट व सुगह पंक्षी रंग का स्वेटर पहना हुआ था।इधर गोमो रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया में जुट गई।वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने पीएम सीएच धनबाद भेज दिया।