पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन स्थित सीआरपीएफ केम्प के समीप रविवार को रात करीब 10 बजे एक टेम्पू और डिजायर में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे टेम्पू पलट गई और डिजायर का सामने बोनेट छतिग्रस्त हो गया।जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसकी जानकारी मिलने के बाद मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह एवं मेला समिति के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीरटांड़ स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया,जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर दे उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।