Type Here to Get Search Results !

ग्राम रक्षा देवी का वार्षिक पूजन उत्सव सम्पन्न।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के जीटी रोड रांगामाटी निकट स्थित ग्राम रक्षा देवी के मंदिर मड़यी में रविवार को ग्राम रक्षा देवी का वार्षिक पूजन उत्सव सम्पन्न हो गया।जिसमें पुजारी (नाया) रूपलाल सिंह,सेवा साव,नीरज विश्वकर्मा,गोपाल साहू ने मुख्य रूप से भगवती स्थान पर पूजा अर्चना किया।साथ ही निकट स्थित तालाब से माथे पर कलश भरे जल को लाकर अर्पित किया गया।वहीं कई भक्तों ने जलते अंगारों पर चल कर दिखाया।बजरंग ध्वजा के बांस पर काफी ऊंचाई तक जाकर झूलने का काम किया।मां के पिंडों एवं कपीसों में अर्पित प्रसाद को ऊपर से लूटाने का कार्य किया गया जिसे मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में चमत्कारी शक्ति है जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना मां के समक्ष सच्चे हृदय से रखता है,माता उसकी मनोकामना को अवश्य पूर्ण करती है।फिर वह व्यक्ति अगले वर्ष मन्नते पूरा होने के अवसर पर मां के चरणों में वस्त्र,प्रसाद आदि चढ़ाने का कार्य करते हैं।इस वर्ष कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता प्रदीप साहू,भोला साव,अर्जुन साव,कामदेव कुमार,अमित कुमार,अनिल साव तिलकचंद साव,बंगाली तुरी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.