बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मीटर लगाने के नाम पर नया कनेक्शन करने का मामला प्रकाश में।
SHIKHAR DARPANSaturday, January 14, 2023
0
गांडेय,शिखर दर्पण संवाददाता।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मीटर लगाने के नाम पर नया कनेक्शन करने का मामला सामने आया है।घटना गांडेय प्रखंड के घाटकुल गांव की है। शनिवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आक्रोश जताया है। इसके पुर्व सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन भी दिया गया पर बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के नये कनेक्सन को बंद करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है।जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड के घाटकुल में करीब 55 उपभोक्ताओं का मीटर लगाने के नाम पर आधार कार्ड लेकर बिजली कर्मियों ने एक कनेक्शन के रहते ग्रामीणों का दुसरा कनेक्शन कर दिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब उपभोक्ताओं को दो -दो बिजली बिल आने लगा।घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, गांडेय विधायक समेत सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों का पुराना कनेक्शन रहते दुसरा कनेक्शन करने की जांच कर एक कनेक्शन को बंद करने की मांग की पर विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल समय पर नहीं आता जिससे एक कनेक्शन पर ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पर बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा मीटर लगाने के नाम पर आधार कार्ड लेकर दो-दो कनेक्शन कर दिया गया है जिससे उनलोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बगैर तार के घर के बाहर मीटर ठोककर भी ग्रामीणों को बिल भेजकर परेशान कर रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि अविलंब ग्रामीणों के एक कनेक्शन को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर उपस्थित समाजसेवी मो मुख़्तार ने कहा कि भोले भाले ग्रामीणों को मीटर लगाने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मियों ने एक कनेक्शन रहते हुए दुसरा कनेक्शन कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक एक घर में दो -दो,तीन तीन कनेक्शन कर दिया गया है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि बिजली विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ग्रामीणों के दुसरे कनेक्शन को अविलंब बंद करे अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीण आंदोलन पर उतारू होंगे।दो -दो कनेक्शन को लेकर घाटकुल के महमुद अंसारी,दुखन मियां, जियाउल हक,मो जलील अंसारी, जलालुद्दीन,सतार अंसारी, जमीरुद्दीन अंसारी, अब्दुल र उफ,मो मोईन अंसारी,मो मुख़्तार अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी,छोटा बसीर मियां, समेत दर्जनों लोगों का एक कनेक्शन रहते हुए दुसरा कनेक्शन कर दिया गया है। मौके पर लुकमान अंसारी,मो जलील,धोधो मियां,सहादत अंसारी,इमाम अली मियां,सलीम मियां,अयुब मियां,समीना खातुन,जैबुन खातुन,चरकु मियां समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।फोटो एप्प परगांडेय प्रखंड के घाटकुल में मीटर लगाने के नाम पर लोगों के नाम दुसरा कनेक्शन किया, ग्रामीणों में आक्रोश।